India vs Sri Lanka 1st Test: Virat Kohli improvised his bat, know why | वनइंडिया हिंदी

2017-11-16 82

India vs Sri Lanka test match has been commenced in Kolkata. As the match delayed due to rain we have bought some inside stories from team India's skipper Virat Kohli. Actually Kohli changed the handle size of his bat just before the 1st test match in Kolkata. Sehwag says Kohli might have changed the handle's size of his bat because of the problems batsman faces while batting with the bigger handle. Whereas if we talk about Kohli's record in test matches, he is about to make new record in test matches. What is that record, find out in this video.

भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच कोलकाता में शुरू हो चुका है. इस मैच के पहले आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपने बल्ले में ख़ास बदलाव किया है. कोहली ने इस मैच के ठीक पहले अपने बल्ले का हैंडल छोटा करवाया है. इस बारे में जब सहवाग से पूछा गया, तो सहवाग ने कहा, मैं भी छोटे बल्ले से खेला करता था, तेज़ गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ बल्लेबाजी करने के दौरान आपको दिक्कत होती है, शायद इसलिए कोहली ने भी अपने बल्ले का साइज़ बदल लिया होगा. जानें पूरी ख़बर.